Friday, 3 April 2015

B'Day Spcl: पहली फिल्म के लिए जयाप्रदा ने कमाए थे महज 10 रुपए

बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जया प्रदा 53 साल की हो गईं है। जया प्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था। जया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में आकर ही मिली। फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है। तेलुगु देशम पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली जया बीते दिनों राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुईं थी।
पहली फिल्म के लिए मिले थे 10 रुपए
चौदह वर्ष की उम्र में जया प्रदा को अपने स्कूल में डांस प्रोग्राम पेश करने का मौका मिला था, जिसे देखकर एक फिल्म निर्देशक उनसे काफी प्रभावित हुए और अपनी फिल्म 'भूमिकोसम' में उनसे डांस करने की पेशकश की। लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। बाद में अपने माता-पिता के जोर देने पर जयाप्रदा ने फिल्म में डांस करना स्वीकार कर लिया।
इस फिल्म के लिए जयाप्रदा को डांसिंग के लिए महज 10 रुपए प्राप्त हुए थे, लेकिन उनके तीन मिनट के परफॉर्मेंस को देखकर दक्षिण भारत के कई फिल्म निर्माता-निर्देशक काफी प्रभावित हुए और उनसे अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
फिल्मी करियर
साल 1979 जया प्रदा के सिने करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। 1979 में रिलीज 'श्री श्री मुवा' की हिंदी में रिमेक फिल्म 'सरगम' के जरिए जया प्रदा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा। इस फिल्म की सफलता के बाद वह रातों रात हिंदी सिनेमा जगत में लोकप्रिय हो गई। इसके बाद जया प्रदा की कुछ फिल्में टिकट खिड़की पर सफल नहीं हुई। उनका सितारा एक बार फिर फिल्म 'कामचोर' से चमका।
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेससेस में कभी जयाप्रदा की गिनती हुआ करती थी। अमिताभ बच्चन और जितेन्द्र जैसे कलाकारों के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। 'शराबी', 'संजोग' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर उन्होंने ऑडियंस का दिल जीता।
जया प्रदा की सुंदरता से प्रभावित थे सत्यजीत रे
महान फिल्मकार सत्यजीत रे जयाप्रदा के सौंदर्य और अभिनय से इतने अधिक प्रभावित थे कि उन्होंने जय प्रदा को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में एक माना था। सत्यजीत रे उन्हें लेकर एक बांग्ला फिल्म बनाने के लिये इच्छुक थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनकी योजना अधूरी रह गयी।
चर्चित रहा राजनीतिक करियर
फिल्मों में शानदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली इस अभिनेत्री का राजनीतिक जीवन भी काफी चर्चित रहा है। वे कभी भारी अंतर से जीत के लिए चर्चा में रहीं तो कभी अपनी ही पार्टी के नेता पर आरोप लगाने के कारण।

No comments:

Post a Comment