गूगल
ने हाल ही मेें एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए
एंड्रॉइड स्मार्टफोन का पता लगा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 5 आसान
स्टेप्स जिसकी मदद से आप बिना किसी डिवाइस ट्रैकिंग ऐप के अपने खोए हुए फोन
के लोकेशन का पता लगा सकेंगे।
इसके बाद कभी भी आपका फोन खो जाए तो आप 'Ring', 'Lock' या 'Erase' ऑप्शन पर क्लिक करना है।
बता दें कि फोन का लोकेशन पता करने के लिए आपके फोन में गूगल अकाउंट
लॉगइन होना ही चाहिए। ऐसा ना होने पर Android Device Manager आपके फोन का
पता नहीं लगा पाएगा।
खोए हुए फोन को ट्रैक करने के लिए जरूरी बातें
1. आपका फोन गूगल अकाउंट से कनेक्ट होना चाहिए
2. आपके फोन में इंटरनेट का एक्सिस होना जरूरी है
3. एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर द्वारा अपना फोन लोकेट करने के लिए (by default को ऑन रखें)। इसे गूगल सेटिंग ऐप में चेंज किया जा सकता है।
2. आपके फोन में इंटरनेट का एक्सिस होना जरूरी है
3. एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर द्वारा अपना फोन लोकेट करने के लिए (by default को ऑन रखें)। इसे गूगल सेटिंग ऐप में चेंज किया जा सकता है।
Android Device Manager
गूगल का ऑफिशियल वेबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने खोए हुए फोन का लोकेशन
पता कर सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि आपके फोन में किसी डिवाइस ट्रैकर ऐप
का होना जरूरी नहीं है। सिर्फ आपका एंड्रॉइड फोन गूगल अकाउंट से कनेक्ट
होना चाहिए।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर में गूगल की साइट ओपन करनी है और 'Find my phone' टाइप करना है। ये टाइप करते ही गूगल आपको आपके एंड्रॉइड फोन की लोकेशन बता देगा।
लोकेशन जानने के बाद आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर दो ऑप्शन्स दिखाई देंगे। 'Ring' और 'Set up Lock and Erase'। 'Ring' ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में रिंग बजेगी।
'Set up Lock and Erase' ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नोटिफिकेशन
ऑपन होगा जिसमें आपको 'Send' ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसपर क्लिक करते ही गूगल आपके फोन में एक सिक्युरिटी नोटिफिकेशन भेजेगा जिसे आपको एक्टिवेट करना है।
No comments:
Post a Comment