Monday, 20 April 2015

ये है मुकेश अंबानी का 'एंटीलिया', लग्जरी कारों का है कलेक्शन

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी पूरी दुनिया में अपने धन और शोहरत का डंका बजा रहे हैं। 19 अप्रैल, 1957 को जन्मे मुकेश अंबानी की कारोबारी हैसियत का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। फोर्ब्स द्वारा जारी (2015) लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 50 अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में वे 39वें नंबर पर हैं। भारतीय पेट्रो रसायन उद्योग के बेताज बादशाह और दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शुमार है। उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल किसी से छुपी नहीं हैं। घर से लेकर कार और दूसरे शौक मुकेश अंबानी की हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल को बताते है।
27 मंजिला 'एंटीलिया'
21.1 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी के मालिक मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला 'एंटीलिया' घऱ अपने आप में खास है। फोर्ब्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर ( लगभग 125 अरब रुपए) है। 'एंटीलिया' की छह मंजिलों पर सिर्फ पार्किंग और गैरेज हैं। इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए चार लाख वर्ग फीट जगह है, जिसमें एक बॉलरूम है। छत क्रिस्टल से सजी है। एक सिनेमा थिएटर, बार, तीन हेलिपैड हैं। करीब 600 कर्मचारियों का स्टाफ एंटीलिया' का रख-रखाव करता हैं।
लग्जरी कारों का कलेक्शन
मुकेश अंबानी के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि उनके पास कितनी कारें हैं, लेकिन देश के सबसे अमीर व्यक्ति के इस घर में 6 फ्लोर में तो सिर्फ पार्किंग ही बनी है, जिसमें लगभग 168 कारें रख सकते हैं। उनके पास Maybach 62, Mercedes S class, Bentley Flying Spur, Rolls Royce Phantom और ब्लैक Mercedes SL500 सहित कई लग्जरी कार्स हैं।
प्राइवेट जेट प्लेन
उनके पास तीन प्राइवेट प्लेन Falcon 900EX, Boeing Business Jet 2, Airbus 319 Corporate Jet हैं। इसमें से Airbus 319 को उन्होंने 2007 में पत्नी नीता के 44वें जन्मदिन पर गिफ्ट किया था। इस एयरक्राफ्ट में एक ऑफिस, मास्टर बेडरूम, आलीशान बाथरूम हैं। म्यूजिक सिस्टम के अलावा, इसमें सैटेलाइट टेलीविजन और वाई-फाई की सुविधा भी है।
एडवेंचरस हैं मुकेश अंबानी
मुकेश को प्रकृति से बेहद लगाव है। इसलिए वो वक्त मिलते ही परिवार के साथ साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। इस पार्क में सुविधाओं के साथ ही प्राइवेसी का भी खास ख्याल रखा जाता है। एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने कहा था, "उन्हें वाइल्ड लाइफ बेहद पसंद है। वो ऐसी जगह पर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं, जहां खुली हवा में सांस ले सकें और प्रकृति के बीच कुछ वक्त गुजार सकें।"
फिल्में हैं पसंद
मुकेश अंबानी को हिंदी फिल्में काफी पसंद हैं। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी कह चुकी हैं कि आधी रात को ऑफिस से आने के बाद भी मुकेश बिना मूवी देखे नहीं सोते। शायद इसी कारण से उन्होंने अपने घर के 8वें फ्लोर पर 50 सीटर मिनी होम थिएटर भी बनवाया है।

No comments:

Post a Comment