बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन 53 साल की हो गईं है। 18
अप्रैल 1962 को कानपुर में जन्मीं पूनम ने, 1977 में फेमिना मिस इंडिया का
खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थी। कहा जाता है कि पूनम का एक फोटो मैग्जीन
में देखने के बाद, फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म 'त्रिशूल' में काम
करने का ऑफर दिया था। शुरुआत में उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, लेकिन बाद
में मूवी का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी। इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल
दी और 'त्रिशूल' टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।
राजेश खन्ना के साथ सुपरहिट रही जोड़ी
सुपरहिट फिल्म 'त्रिशूल' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की
जोड़ी राजेश खन्ना के साथ खूब जमीं। दोनों ने निशान (1983), दर्द (1991),
आवाम (1987), जय शिव शंकर (1990), रेड रोज (1980), जमाना (1985) जैसी
फिल्मों में काम कर दर्शकोंं का दिल जीता।
शादी के बाद फिल्मों से रहीं दूर
1988 में पूनम ढिल्लन ने फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठाकरिया के साथ शादी कर ली
थी। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अशोक को पूनम से एक
नजर में प्यार हो गया था। पूनम को अपने दिल का हाल बताने के बाद, अशोक
उन्हें तब तक रोजाना फूल भेजते रहे, जबतक पूनम ने हां नहीं कर दी। अशोक से
शादी करने के बाद पूनम ने फिल्मों में काम करना काफी हद कम कर दिया था।
पूनम-अशोक के दो बच्चे भी है जिनका नाम अनमोल (बेटा) और पलोमा (बेटी) है।
हालांकि, 1997 में अशोक और पूनम का डायवोर्स हो गया था। डायवोर्स के बाद
अनमोल और पलोमा मां पूनम के साथ ही रहते हैं। बता दें, 22 वर्षीय अनमोल
ठाकरिया यूएस में पढा़ई कर रहे हैं, वहीं 19 साल की पलोमा मुंबई के जमनाबाई
स्कूल में अपना एजुकेशन पूरा कर रही हैं।
'जुदाई' से किया कमबैक
1992 में आई फिल्म 'विरोधी' के बाद पूनम ने लगभग पांच साल तक फिल्म
इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। 1997 में रिलीज फिल्म 'जुदाई' से उन्होंने
बॉलीवुड में कमबैक किया। 1995 में पूनम ने दर्शकों की पसंद को देखते हुए
स्मॉल स्क्रीन का भी रूख किया और 'अंदाज', 'किटी पार्टी', 'बिग बॉस-3' का हिस्सा बनी। पूनम ढिल्लन सोनी टीवी पर प्रसारित हुए शो एक नई पहचान (2013-2014) में भी काम कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment