एचपी (HP) ने भारत में अपने दो नए डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक
बेहद पतली नोटबुक और दूसरा 2-in-1 कनवर्टेबल लैपटॉप-टैबलेट है। कंपनी ने
अपनी अल्ट्रा-स्लिम नोटबुक HP EliteBook 1020 और HP EliteBook 1020 SE
(स्पेशल एडिशन) बीते साल दिसंबर में लॉन्च की थीं। जिनकी कीमत 95,000 रुपए
से शुरू थी। अब ये दोनों भारत में भी खरीदी जा सकती हैं।
इलाइटबुक के अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन की बात है तो ये एप्पल
की मैकबुक एयर की तरह है। HP की दोनों ही नोटबुक 15.7mm पतली है। जहां तक
इनके वजन की बात है तो इलाइटबुक फोलियो 1020 की वजन 1.2kg है, वहीं
इलाइटबुक फोलियो 1020 (SE) का वजन 1.029kg है। दूसरी तरफ, 2014 में लॉन्च
हुई एप्पल की 13 इंच मैकबुक एयर 17mm पतली है और इसका वजन 1.35kg है।
इसके फ्रंट की बात की जाए, तो HP इलाइटबुक 1020 में 12.5 इंच फुल HD
डिस्प्ले है, जो टचस्क्रीन भी है। दूसरी तरफ, HP इलाइटबुक 1020 (SE) में
12.5 इंच क्वाड-HD डिस्प्ले है। यानी इसकी स्क्रीन HD से दोगुना ज्यादा
बेहतर क्वालिटी की है। इसके साथ, इसमें HD (720*1280 पिक्सल) वेबकैम भी
दिया गया है। इन दोनों डिवाइस में HD ऑडियो स्पीकर्स हैं, जो DTS स्टूडियो
साउंड के साथ दिए गए हैं।
HP EliteBook 1020 के फीचर्स
दोनों ही नोटबुक इंटेल कोर M प्रोसेसर (कोर M-5Y51/कोर 5Y71) के साथ आ
रही हैं। इसके साथ, इसमें 8GB रैम और SSD हार्ड डिस्क ड्राइव दी गई है।
इसकी स्टोरेज को यूजर्स 128GB से 256GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इतना ही
नहीं, दोनों मशीनें साइलेंट वर्क करें इसके लिए फैन लैस हैं। कंपनी का ऐसा
दावा है कि डिवाइस की बैटरी 9 घंटे का लंबा बैकअप देगी।
डिवाइस के लॉन्चिंग इवेंट पर HP इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल
मैनेजर राजीव श्रीवास्तव ने कहा, "HP इलाइटबुक 1020 हर तरह के यूजर्स के
लिए शानदार डिवाइस है। ये दुनिया की सबसे हल्की बिजनेस नोटबुक है। इतना ही
नहीं, ये एडवांस सिक्युरिटी डिवाइस हैं, जो कम्प्लीट सोल्यूशन देती हैं।"
HP 2-in-1 कनवर्टेबल लैपटॉप-टैबलेट
HP की नई डिवाइस HP Elite x2 1011 G1 है, जो कनवर्टेबल लैपटॉप-टैबलेट
है। कंपनी ने इसकी कीमत 85,000 रुपए से शुरू की है। इस डिवाइस में पावर
कीबोर्ड दिया गया है। विंडोज 8.1
प्रो और 11.6 इंच डिस्पेल के साथ ये दो अलग रेजोल्यूशन मॉडल (1366x768
पिक्सल और 1920x1080 पिक्सल) में उपलब्ध है। इस डिवाइस के तीन कोर M
प्रोसेसर वेरिएंट (कोर M-5Y71, कोर M-5Y51, कोर M-5Y10c) आ रहे हैं। ये
800MHz से 1.2GHz स्पीड पर काम करते हैं। साथ ही, इसमें 4GB से 8GB रैम के
वेरिएंट हैं। ठीक इसी तरह, इंटरनल हार्ड डिस्क के भी अलग-अलग वेरिएंट
128GB, 512GB M.2 SSD और 180GB to 256GB M.2 SE SSD हैं।
इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
दिया गया है। साथ ही, माइक्रो सिम, माइक्रो SD कार्ड और स्मार्ट कार्ड रीडर
का स्लॉट मौजूद है। इसमें टू-सेल 33 watt-hour लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई
है। इसके अलावा, कीबोर्ड में सिक्स-सेल 21 watt-hour लिथियम पॉलीमर बैटरी
है। कीबोर्ड और स्क्रीन को एक-दूसरे से अलग किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment