Thursday, 16 April 2015

मिस यूनिवर्स से भूपति की दुल्हन बनने तक का सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता 37 साल की हो गईं है। 16 अप्रैल 1978 को जन्मी लारा दत्ता का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के साथ ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई। साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली लारा ने फिल्म 'अंदाज' (2003) से बी-टाउन में डेब्यू किया था। साल 2011 में उन्होंने मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की। दोनों की बेटी का नाम सायरा है।
लारा दत्ता का शुरुआती जीवन
लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में हुआ। इनके पिता हिंदू और मां एंग्लो इंडियन थीं। साल 1981 में लारा दत्ता अपने पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु चली गईं। यहां सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएट किया।
मिस यूनिवर्स का जीता खिताब
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद लारा दत्ता ने अपना रुख फैशन की दुनिया की ओर कर लिया। वह फैशन वर्ल्ड में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहती थीं, जिसमें वह कामयाब भी हुईं। उन्होंने सबसे पहले ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद लारा दत्ता ने फेमिना मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली वह भारत की दूसरी महिला बनीं।
बॉलीवुड में लारा की एंट्री
साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के तीन साल बाद यानी साल 2003 में लारा दत्ता ने बॉलीवुड में एंट्री की। उनकी पहली फिल्म 'अंदाज' थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे। अपनी पहली ही फिल्म के लिए लारा दत्ता ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
फिल्म 'अंदाज' के बाद लारा दत्ता ने कई फिल्में की, लेकिन उनमें से कुछ ही फिल्में हिट रहीं। लारा की हिट फिल्मों में 'मस्ती', 'नो एंट्री', 'पार्टनर', 'हाउसफुल', 'ब्लू', 'चलो दिल्ली' समेत कुछ और फिल्में शामिल हैं।
फिल्मों से ज्यादा फैशन वर्ल्ड में हुई चर्चित
लारा दत्ता अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन और लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लारा दत्ता की आखिरी रिलीज फिल्म 'डेविड' है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। हालांकि, इस फिल्म में वह लीड रोल में नहीं थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल भी नहीं कर सकी थी।
टेनिस प्लेयर महेश भूपति से की शादी
साल 2010 में लारा दत्ता, टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ इंगेज हो गईं। इसके बाद उन्होंने 16 फरवरी 2011 को महेश भूपति से शादी भी कर ली। लारा-महेश की लगभग 3 साल की एक बेटी है, जिसका नाम सायरा है। वैसे, शादी के बाद लारा ने फिल्मों से लगभग दूरी बना ली है। वह शादी के बाद से लेकर अब तक सिर्फ तीन बॉलीवुड फिल्मों 'चलो दिल्ली' (2011), 'डॉन-2' (गेस्ट अपीयरेंस) (2011) और 'डेविड' (2013) में नजर आई हैं। उनकी आगामी फिल्में 'नो एंट्री में एंट्री' है।

No comments:

Post a Comment