इंडिया का त्योहार यानी आईपीएल-8
शुरू हो चुका है। फटाफट क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में हर सीजन में कुछ
पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं और नए कीर्तिमान बनते हैं। इस बीच कई रिकॉर्ड्स
ऐसे भी हैं जो अभी तक नहीं टूटे। ये वो रिकॉर्ड हैं जो आईपीएल के पहले सीजन में बने थे। अब तक टूर्नामेंट के सात सीजन्स हो चुके हैं लेकिन रिकॉर्ड बरकरार हैं।
सोहेल तनवीर ने लिए 6 विकेट
आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी सोहेल तनवीर ने
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इस
मैच में चेन्नई की टीम 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी और राजस्थान रॉयल्स ने मैच
8 विकेट से जीता था। अब तक आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी एक पारी में 6 विकेट
नहीं ले सका है।
सबसे बड़ी जीत
2008 के पहले ही मैच में कोलकाता
नाइटराइडर्स के खिलाड़ी रहे ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन (73 बॉल) बना डाले
थे। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता ने 222 रन बनाए
थे। मैक्कुलम ने अपनी पारी में 13 छक्के ज़डे थे। शानदार बैटिंग के बाद
जबरदस्त बॉलिंग करते हुए कोलाकाता ने बेंगलुरु को मात्र 82 रन पर ऑलआउट कर
मैच 140 रन से जीत लिया था। आईपीएल में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है।
सबसे कम ओवर में जीत
सबसे कम ओवर में जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। 2008 में केकेआर
के खिलाफ मैच को मुंबई की टीम ने मात्र 5.3 ओवर्स में ही जीत लिया था। पहले
बैटिंग करते हुए कोलकाता
नाइटराइडर्स ने 67 रन बनाए थे। इस मैच में सनथ जयसूर्या ने 17 बॉल में 48
रन बनाकर मुंबई को रिकॉर्ड जीत दिलाई थी। इसी मैच में मुंबई के बॉलर रहे
शॉन पोलाक ने तीन विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच बने थे।
8.30 के रन रेट से बने रन
ये रिकॉर्ड भी आईपीएल
सीजन 1 का ही है, जब सभी मैचों में औसत 8.30 के रन रेट से रन बने थे। ऐसा
सिर्फ इसी सीजन में हुआ। इसके बाद के सभी 6 सीजन्स में (2009 से 2014) रन
रेट 8 से कम ही रहा है।
सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन
किसी एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड भी पहले सीजन में ही बना था। ये रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम है। कोलकाता के खिलाफ डेक्कन ने 28 अतिरिक्त रन दिए थे, जिसमें 4 बाई, 8 लेग बाई, 15 वाइड और 1 नो बॉल थी।
No comments:
Post a Comment