केंद्र सरकार ने भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए
इलेक्ट्रॉनिक वीजा फैसिलिटी (ई-वीजा) योजना शुरू की है। इससे सैलानियों को
भारत में बिना किसी रुकावट यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। योजना को देशभर
के नौ एयरपोर्ट्स से शुरू किया जाना है। फिलहाल गोवा से इसकी शुरुआत हो गई
है। इसके अलावा, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोच्चि
और तिरुवनंतपुरम से इलेक्ट्रॉनिक ट्रेवल ऑथोरिटी (ईटीए) के जरिए
टूरिस्टों को ई-वीजा दिया जाएगा। ऑनलाइन वीजा को महज 5 दिनों में हासिल
किया जा सकता है। इसके लिए कई एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना होगा। अभी तक
भारत आने या यहां से विदेश जाने के लिए वीजा को दूतावास के जरिए बनवाया
जाता था।
क्या है ई-वीजा
किसी भी देश की यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत होती है। आमतौर पर वीजा के लिए दूतावास में अप्लाई करना पड़ता था। कई दिनों की जांच के बाद वीजा मिलता था। लेकिन, नई सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के इरादे से ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन की सुविधा शुरू की है। इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन वीजा के लिए अप्लाई करना ही ई-वीजा कहलाता है।
ऑनलाइन ई-वीजा पाने की प्रक्रिया
क्या है ई-वीजा
किसी भी देश की यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत होती है। आमतौर पर वीजा के लिए दूतावास में अप्लाई करना पड़ता था। कई दिनों की जांच के बाद वीजा मिलता था। लेकिन, नई सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के इरादे से ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन की सुविधा शुरू की है। इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन वीजा के लिए अप्लाई करना ही ई-वीजा कहलाता है।
ऑनलाइन ई-वीजा पाने की प्रक्रिया
भारत सरकार की वेबसाइट indianvisaonline.gov.in पर जाकर ई-वीजा
हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक online visa application (ऑनलाइन वीजा एप्लिकेशन)
के ऑप्शन पर क्लिक करें।इसके बाद एक
एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। जिसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी। इसमें
अपनी डिटेल्स भरने के बाद अगला स्टेप आएगा। इसमें अपना एड्रेस, फैमिली,
व्यवसाय की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद एक और फॉर्म आएगा, इसमें आपको जिस
वीजा को आपने अप्लाई किया है उसकी डिटेल्स देनी होगी। मसलन बिजनेस वीजा पर
आप किस कंपनी में विजिट करने आ रहे हैं। उसकी पूरी जानकारी, कितने दिन के
लिए आ रहे हैं। इसके बाद आपको आखिरी में अपनी फोटो अटैच करनी होगी।
पासपोर्ट की स्कैन कॉपी करनी होगी अटैच
आवेदक को पासपोर्ट की स्कैन कॉपी आखिरी स्टेप पर अपलोड करनी होगी।
इसके बाद ऑनलाइन ही वीजा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इस प्रक्रिया को
पूरा करने के बाद 72 से 96 घंटे के भीतर आवेदक के पास ई-मेल के जरिए आपके
वीजा की पूरी जानकारी भेजी जाएगी। इसके बाद आप अपना वीजा ऑनलाइन डाउनलोड भी
कर सकते हैं। इस ऑनलाइन वीजा का क्लियरेंस भारत आने पर ही मिलेगा। यहां
आने पर सैलानियों को अपने पासपोर्ट की जांच करानी होगी। साथ ही बायोमैट्रिक
मशीन जांच होगी। सबकुछ मैच करने के बाद आपको आपका वीजा मिल जाएगा। फिलहाल
यह वीजा 30 दिन के लिए वैध होगा।
इन देशों के नागरिकों को मिलेगा ई-वीजा
ब्राजील, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, इजरायल,
जापान, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, ओमान, यूक्रेन, फिलिस्तीन, फिलिपींस,
साउथ कोरिया, रूस, सिंगापुर, थाईलैंड और यूएई, ऑस्टेलिया, यूएस सहित कुल
43 देशों के नागरिकों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। यूएस, ऑस्ट्रेलिया
और फिजी की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि इन देशों के लिए वीजा ऑन अराइवल (ई-वीजा) सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इन देशों को पहले से मिल रही है सुविधा
वर्तमान में ई-वीजा की सुविधा दक्षिण कोरिया, जापान, फिनलैंड,
सिंगापुर, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, म्यांमार, वियतनाम और लाओस को दी जा
रही है।इस कदम के बाद देश में विदेशी टूरिस्टों की संख्या में 12 लाख तक
बढ़ने का अनुमान है।
गोवा सरकार ने की ई-वीजा योजना की शुरुआत
इस योजना में देश के नौ एयरपोर्टस में गोवा का डाबोलिम एयरपोर्ट भी
शामिल है। गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर ने केंद्र सरकार की 43
देशों के लिए विस्तारित की गई इलेक्ट्रॉनिक ट्रेवल ऑथोरिटी (ईटीए) के जरिए
टूरिस्टों को ई-वीजा सुविधा देने की शुरुआत की है।
गोवा में इस योजना की शुरुआत करते हुए पारूलेकर ने भरोसा जताया कि इस
योजना के शुरू होने से भारत में विदेशी पर्यटकों की सालाना संख्या में 12
से 15 फीसदी की वृद्धि होगी। जिसकी संख्या बढ़कर आगामी चार वर्षों में 5
लाख से बढकर 10 लाख होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment