दुनिया के पहले 4GB रैम वाले स्मार्टफोन
आसुस जेनफोन 2 को भारत में लॉन्च करने की तारिख तय हो गई है। ये फोन 23
अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि इसके पहले आसुस जेनफोन
2 का 64GB वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 23 मार्च को ताइवान में लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने सोमवार को लॉन्चिग के तारिख की घोषणा करते हुए कहा कि 23
अप्रैल को भारत दुनिया का पहला 4GB RAM वाला स्मार्टफोन देखेगा। इस मौके पर
आसुस जेनफोन 2 के तीन वेरिएंट्स को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ताइवान की
इस कंपनी ने यह नहीं बताया कि वे कौन से तीन वेरिएंट्स होंगे। बता दें कि
आसुस जेनफोन 2 कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिनमें से एक 5 इंच डिस्प्ले
वाला है बाकी में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
आसुस जेनफोन 2 के फीचर्स
बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ताइवान में आसुस जेनफोन 2 सीरीज
लॉन्च किया था जबकि हाल ही में इसे यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया।
ताइवान में लॉन्च किए गए आसुस जेनफोन 2 के 64GB वेरिएंट की कीमत 9990 TWD
(लगभग 19900 रुपए) रखी गई थी। आसुस जेनफोन 2 4GB रैम और 64GB मेमोरी के साथ
जेनफोन 2 सीरीज का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है।
आसुस जेनफोन 2 में सबसे खास बात है इसकी पावर। ये फोन मल्टीटास्किंग
के शौकीन लोगों के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। इसमें 4GB रैम के साथ
इस फोन में 2.3 GHz का इंटेल एटम Z3580 64 बिट प्रोसेसर है। आपको बताते
चलें कि 64 बिट प्रोसेसर का मतलब है कि फोन में प्रोसेसर ज्यादा रैम,
ज्यादा मेमोरी और बेहतर कैमरा फीचर्स सपोर्ट कर सकता है। 64 बिट प्रोसेसर
के साथ फोन में बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जा सकते हैं। इससे
बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलता है।
आसुस के अपने जेन यूजर इंटरफेस पर काम करने वाले इस फोन में एंड्रॉइड
ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन (एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.0) दिया गया है।
बाकी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है। ये स्क्रीन
फुल एचडी क्वालिटी (1080*1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) देती है।
आसुस जेनफोन 2 के 64GB वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल के बैक कैमरा के साथ
ऑटो फोकस और डुअल कलर रियल टोन फ्लैश दिया गया है। जबकी कंपनी का कहना है
कि लो लाइट कंडीशन के साथ ही अलग-अलग कलर बैकग्राउंड में भी ये फोन बेहतर
फोटो क्वालिटी देता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5
मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ्रंट कैमरा में सैमसंग के नोट 4 की तरह 85 डिग्री का वाइड एंगल है।
आसुस जेनफोन 2 में 3000 mAh की बैटरी है। कंपनी के अनुसार इस फोन में
फास्ट चार्जिंग की सुविधा है जो सिर्फ 39 मिनट में फोन को 60 प्रतिशत तक
चार्ज कर सकती है। इसके टॉकटाइम और स्टैंडबाय टाइम के बारे में कंपनी ने
अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment