मोबाइल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पुराने विंडोज स्मार्टफोन नोकिया लुमिया 930 को रिलॉन्च किया है। कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन
को नया लुक देते हुए इसकी ट्रिम को गोल्डन कर दिया। इस लुक से ये फोन
ग्लैमरस नजर आने लगा है। गोल्डन ट्रिम के साथ ये फोन ब्लैक और व्हाइट बैक
कवर में आ रहा है। फिलहाल, इसे यूरोप के साथ एशिया प्रांत, अफ्रीका और मध्य
पूर्व में रिलीज किया गया है।
नोकिया लुमिया 930 के फीचर्स
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 5 इंच स्क्रीन फुल HD (1080 x 1920 पिक्सल)
रेजोल्यूशन क्वालिटी को सपोर्ट करता है। वहीं, स्क्रीन को कॉर्निंग
गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है, ताकि स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं
आएं। नोकिया का ये फोन विंडोज 8.1
ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसे विंडोज 10 में अपडेट किया जा सकता
है। फोन में 20 मेगापिक्सल कैमरा कार्ल जिअस लेंस LED फ्लैश के साथ है,
जिससे फोटो की क्वालिटी काफी शानदार आती है। इस कैमरे से फुल HD वीडियो
रिकॉर्ड किया जा सकता है। दूसरी तरफ, फोन में फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सल
है।
इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर 2.2 GHz Krait 400 क्वालकोम MSM8974
स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ, इसमें 2GB रैम भी है। फोन
की इंटरनल मेमोरी 32GB है। हालांकि, इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड स्लॉट
नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB के साथ
FM रेडियो भी दिया गया है। फोन में 2420 mAh की बैटरी है, जो कंपनी के
मुताबिक 2G नेटवर्क पर 11 घंटे 30 मिनट और 3G नेटवर्क पर 15 घंटे 30 मिनट
का टॉकटाइम बैकअप देती है। फोन का डायमेंशन 137 x 71 x 9.8 mm है।
नोकिया लुमिया 930 जुलाई, 2014 में लॉन्च हुआ था। इसके बाद, इसी साल जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने इस स्मार्टफोन के मेकओवर की बात कही थी। कंपनी ने बताया था कि वो नोकिया
लुमिया 930 और नोकिया लुमिया 830 को गोल्ड वेरिएंट में लॉन्च करेगी। कंपनी
ने लुमिया 930 की कीमत UK में 440 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 10,855 रुपए
रखी है। इसके साथ, ऑस्ट्रेलिया और यूएस में भी ये इसी कीमत में मिलेगा।
वहीं, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए इसे 600 डॉलर यानी करीब 37,383 रुपए में खरीदा
जा सकता है।
No comments:
Post a Comment