आजकल लैपटॉप को ही पर्सनल कम्प्यूटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा है।
इनकी काम करने की स्पीड अच्छी होती है दूसरे ये पोर्टेबल होते हैं। ऐसे
में लैपटॉप ने तेजी से पीसी की जगह ले ली है। लेकिन लैपटॉप खरीदते समय कई
ऐसी कॉमन गलतियां हैं जो दोहराई जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी लैपटॉप खरीदने
जा रहे हैं तो हम बता रहे हैं 8 गलतियों के बारे में जिन्हें आप ध्यान में
रख सकते हैं।
ना ज्यादा बड़ा ना ज्यादा छोटा
सही साइज का लैपटॉप खरीदना बहुत जरूरी है। यह सिर्फ डिस्प्ले साइज को ही
नहीं दर्शाता बल्कि की-बोर्ड की साइज और टचपैड भी लैपटॉप के साइज पर निर्भर
करता है। बहुत छोटे लैपटॉप पर आपको काम करने में परेशानी हो सकती है वहीं
बहुत बड़ा लैपटॉप कैरी करने में मुश्किलें पैदा कर सकता है।
अगर आप घर पर अधिकतर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए 15.6
इंच का लैपटॉप खरीदना अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं आप सफर के दौरान
लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं को 12-13 इंच का लैपटॉप खरीदा जा सकता
है और अगर आप दोनों ही जगहों पर इसे बराबर इस्तेमाल करते हैं तो 14 इंच का
लैपटॉप अच्छा विकल्प हो सकता है। यह इस्तेमाल करने में कम्फर्टेबल होता है
साथ ही कैरी करने में भी आसान।
पोर्ट पर ध्यान ना देना
अगर आप कई सालों के बाद लैपटॉप खरीद रहे हैं तो जाहिर है पोर्ट ऑप्शंस को
लेकर भी आपने कुछ राय बनाई होगी। शायद आप चाहते हों कि आपके नए लैपटॉप में
मल्टिपल USB पोर्ट, कार्ड रीडर और होडफोन और माइक्रोफोन इस्तेमाल करने के
लिए अलग अलग पोर्ट हों लेकिन अब समय बदल गया है। मल्टिपल पोर्ट वाले लैपटॉप
गुजरे जमाने की बात हो गई है।
अब एक नॉर्मल 15.6 इंच के लैपटॉप में थ्री USB पोर्ट, एक वीडियो
आउटपुट, हेडफोन और माइक्रोफोन के लिए एक कॉमन जैक दिए जाने लगे हैं। इसलिए
लैपटॉप खरीदने से पहले सोचें कि कौनसे पोर्ट आपके लिए जरूरी हैं उसके बाद
कैनसा लैपटॉप खरीदना है इसका फैसला करें।
विंडोज 8 ही खरीदना है
कई लोग ये सोचते हैं कि उन्हें विंडोज 8 या मैक ही खरीदना चाहिए क्योंकि ये
लेटेस्ट वर्जन हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप टच स्क्रीन लैपटॉप नहीं
खरीद रहे तो विंडोज 7 का लैपटॉप खरीदना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
बता दें कि विंडोज 8 के मुकाबले विंडोज 7 ज्यादा यूजर फ्रैंडली और इस्तेमाल
करने में आसान है। कई ऐसे लैपटॉप और पीसी हैं जो अब भी विंडोज 7 के साथ
आते हैं और यूजर्स द्वारा पसंद किए जा रहे हैं।
सस्ते लैपटॉप के पीछे न जाएं
लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो बजट
तो आपने बनाया ही होगा। कोई भी गैजेट खरीदते समय कीमत ऐसा फैक्टर है जो
सबसे ज्यादा कंसीडर किया जाता है। लेकिन अगर आप सस्ता लैपटॉप खरीदने का मन
बना रहे हैं तो जरा रुकें। सस्ते लैपटॉप में शायद आपको वे सभी फीचर्स ना
मिलें जिनकी आपको जरूरत है या जो आपके काम आ सकती हों।
अगर आप लैपटॉप पर हैवी एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहते हैं या गेमिंग
के शौकीन हैं और डुअल कोर प्रोसेसर वाले लैपटॉप से काम चलाना चाहते हैं तो
यह आपके लिए सही ऑप्शन नहीं होगा। इसके लिए आपको क्वाड कोर प्रोसेसर ही
खरीदना पडे़गा जो की थोड़े महंगे हो सकते हैं।
एक्सटेंडेड वॉरंटी
एक्सटेंडेट वॉरंटी के लिए थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ सकती है लेकिन ये आपके
और आपके लैपटॉप के लिए अच्छा सौदा हो सकता है। गैजेट्स के डैमेज होने या
उनमें कोई खराबी आने की आशंका हमेशा बनी रहती है ऐसे में लैपटॉप खरीदते समय
एक्सटेंडेड वॉरंटी लेना फायदेमंद हो सकता है।
रेजोल्यूशन
महंगे और एडवांस लैपटॉप में 1080 से ज्यादा रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी
आने लगी है और आने वाले कुछ सालों में यह और भी ज्यादा कॉमन हो जाएगी। HD
क्वालिटी रेजोल्यूशन डिस्प्ले होना अच्छा है। लेकिन जहां बात लैपटॉप की आती
है वहां 1080 पिक्सल से ज्यादा रेजोल्यूशन क्वालिटी वाला लैपटॉप खरीदना
सही नहीं हो सकता है। ज्यादा रेजोल्यूशन होने पर लैपटॉप में इमेजे छोटे नजर
आने लगते हैं। ज्यादा रेजोल्यूशन के कारण डिस्प्ले पर सब कुछ छोटा नजर आने
लगता है। फॉन्ट और आइकॉन भी।
जितना ज्यादा रैम उतना अच्छा
कंपनियों की मानें तो ज्यादा रैम लैपटॉप के लिए अच्छा होता है। लेकिन ऐसा
नहीं है। बता दें कि आपके लैपटॉप को शायद ही 4GB से ज्यादा रैम की जरूरत
पड़ती है। ज्यादा रैम वाले लैपटॉप अच्छे होते है लेकिन वे महंगे भी हो सकते
हैं। ऐसे में ये सोचकर महंगे लैपटॉप ना खरीदें कि ज्यादा रैम आपके लिए
अच्छा होगा।
कन्वर्टेबल लैपटॉप के पीछे ना भागें
विंडोज 8
के आ जाने के आने से लैपटॉब बनाने वाली कंपनियों को मौका मिल गया है कि वे
टच स्क्रीन लैपटॉप बनाएं जिन्हें डिस्प्ले को अलग कर या फोल्ड करके टैबलेट
की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इन्हें सिर्फ इसलिए मत खरीदें
क्योंकि आप इनसे दोनों काम कर सकते हैं। क्योंकि ये डिवाइस शायद दोनों काम
कर लें लेकिन दोनों में से किसी में भी बेस्ट पफॉर्मेंस ना दे सकें।
बिना टेस्ट किए ना खरीदें
अक्सर हम जल्दबाजी में मॉडल देखकर और लैपटॉप के बार में थोड़ी जानकारी लेकर
उसे खरीद लेते हैं। लेकिन लैपटॉप खरीदने में इतनी जल्दबाजी ठीक नहीं। डेली
इस्तेमाल के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो उसे ठीक तरह से जांच परख कर ही लें।
कई लैपटॉप ऐसे हैं जिन्हें आप टेस्ट कर सकते हैं। तो लैपटॉप खरीदने से
पहले उसकी टेस्टिंग कर लेना अच्छा होता है।
No comments:
Post a Comment