Friday, 10 April 2015

5000 रु. के अंदर ये होम थिएटर, आपके घर को बना सकते हैं मिनी सिनेप्लेक्स

इन दिनों फिल्मों की साउंड क्वालिटी पर काफी काम किया जाता है। फिल्मों में डिजिटल डॉल्बी साउंड के साथ कई साउंड इफेक्ट्स भी दिए जाते हैं। इन्हें मल्टीप्लेक्स में सुनने के बाद दर्शकों को भी काफी मजा आता है, लेकिन आप ऐसा मजा अपने घर की छोटी-बड़ी टीवी पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक अच्छा होम थिएटर लेना है और वो आपको घर में सिनेमाघर के जैसी साउंड क्वालिटी देगा। हम आपको कुछ ऐसे ही होम थिएटर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी साउंड क्वालिटी से आपका घर मिनी सिनेप्लेक्स तो बनेगा ही, इन्हें 5000 रुपए के अंदर ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदा भी जा सकता है।
Intex IT-4850 5.1 Speaker System
कीमत :
इंटेक्स के इस मॉडल को आप 4,490 रुपए में खरीद सकते हैं।
फीचर्स :
इंटेक्स का ये 5.1 स्पीकर सिस्टम है, जिसमें 4 स्पीकर, 1 सब वूफर और 1 वूफर होता है। वूफर का काम साउंड को एक्सट्रा बास देना है। इसका साउंड आउटपुट 115 वाट है। इसके वूफर पर कंट्रोल पैनल में LED डिस्प्ले दिया गया है। जो यूजर्स को कंट्रोल की जानकारी देता है। इस स्पीकर सिस्टम को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। मल्टी फीचर्स वाले इस साउंड सिस्टम में कनेक्टिविटी के लिए USB, SD कार्ड स्लॉट, माइक्रो मेमोरी कार्ड स्लॉट, FM रेडियो, RCA जैक भी दिए गए हैं। इसे होम थिएटर को टीवी के साथ, कम्प्यूटर्स या लैपटॉप, मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। आप पैन ड्राइव से भी गाने सुन सकते हैं। इस स्पीकर।
Zebronics SW8580RUCF 5.1 USB Speaker System
कीमत :
जेबरॉनिक्स के इस मॉडल को आप 4,513 रुपए में खरीद सकते हैं।
फीचर्स :
जेबरॉनिक्स का ये 5.1 स्पीकर सिस्टम है, जिसमें 4 स्पीकर, 1 सब वूफर और 1 वूफर होता है। वूफर का काम साउंड को एक्सट्रा बास देना है। इसका साउंड आउटपुट 100 वाट है। इसके वूफर पर कंट्रोल पैनल में LED डिस्प्ले दिया गया है। जो यूजर्स को कंट्रोल की जानकारी देता है। इस स्पीकर सिस्टम को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। मल्टी फीचर्स वाले इस साउंड सिस्टम में कनेक्टिविटी के लिए USB, AUX, FM रेडियो दिए गए हैं। आप इसमें पैन ड्राइव लगाकर भी गाने सुन सकते हैं। इसे होम थिएटर को टीवी के साथ, कम्प्यूटर्स या लैपटॉप, मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
F&D F700U 5.1 Speaker System
कीमत :
F&D के इस मॉडल को आप 4,690 रुपए में खरीद सकते हैं।
फीचर्स :
F&D का ये 5.1 स्पीकर सिस्टम है, जिसमें 4 स्पीकर, 1 सब वूफर और 1 वूफर होता है। वूफर का काम साउंड को एक्सट्रा बास देना है। इसकासाउंड आउटपुट 80 वाट है। इसके वूफर पर कंट्रोल के लिए कलरफुल LED दी हुई हैं। इस स्पीकर सिस्टम को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। मल्टी फीचर्स वाले इस साउंड सिस्टम में कनेक्टिविटी के लिए USB, SD, USD, MMC, MS दिए गए हैं। वहीं, FM रेडियो के लिए इसमें PLL टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आप इसमें पैन ड्राइव लगाकर भी गाने सुन सकते हैं। इसे होम थिएटर को टीवी के साथ, कम्प्यूटर्स या लैपटॉप, मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
Philips DSP-56U 5.1 USB Speaker System
कीमत :
फिलिप्स के इस मॉडल को आप 4,894 रुपए में खरीद सकते हैं।
फीचर्स :
फिलिप्स का ये 5.1 स्पीकर सिस्टम है, जिसमें 4 स्पीकर, 1 सब वूफर और 1 वूफर होता है। वूफर का काम साउंड को एक्सट्रा बास देना है। इसका साउंड आउटपुट 75 वाट है। इस स्पीकर सिस्टम को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इस साउंड सिस्टम में कनेक्टिविटी के लिए USB, AUX, FM रेडियो दिए गए हैं। इसे होम थिएटर को टीवी के साथ, कम्प्यूटर्स या लैपटॉप, मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। आप पैन ड्राइव से भी गाने सुन सकते हैं। इस स्पीकर सिस्टम का वजन 10 किलो है।
Intex IT-470 SUF 5.1 Speaker System
कीमत :
इंटेक्स के इस मॉडल को आप 4,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
फीचर्स :
इंटेक्स का ये 5.1 स्पीकर सिस्टम है, जिसमें 4 स्पीकर, 1 सब वूफर और 1 वूफर होता है। वूफर का काम साउंड को एक्सट्रा बास देना है। इसका साउंड आउटपुट 100 वाट है। इस स्पीकर सिस्टम को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। मल्टी फीचर्स वाले इस साउंड सिस्टम में कनेक्टिविटी के लिए USB, SD कार्ड स्लॉट, FM रेडियो, RCA जैक भी दिए गए हैं। इसे होम थिएटर को टीवी के साथ, कम्प्यूटर्स या लैपटॉप, मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। आप पैन ड्राइव से भी गाने सुन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment