भोपाल नवाब खानदान की अकूत संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा
सकता है कि भारत सरकार ने फिर से उसकी संपत्ति का हिसाब लगाना शुरू कर दिया
है। भोपाल और आसपास के इलाकों में हजारों एकड़ जमीन आज भी नवाब खानदान के
नाम हैं। साथ ही, पहाड़ियों के बीच बसे भोपाल शहर की हर पहाड़ी पर आलीशान
महल भी नवाब खानदान ने ही बनवाए थे।
ऐसा ही एक महल था, भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां की बड़ी बेटी
गौहर ताज आबिदा सुल्तान का। भोपाल के बड़े तालाब के किनारे एक पहाड़ी पर
बना यह महल कई एकड़ में फैला हुआ है। आबिदा सुल्तान के पाकिस्तान चले जाने
के बाद यह महल खंडहर हो गया था, लेकिन आज ये महज एक आलीशान होटल में तब्दील
हो चुका है। इस होटल में BIG 'B' अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर सहित बॉलीवुड के तमाम सुपर स्टार्स ठहरते हैं।
पिता की दूसरी शादी से नाराज होकर छोड़ा था महल
इतिहासकार सैयद अख्तर हुसैन के मुताबिक नवाब हमीदुल्ला खां ने 53 साल
की उम्र में दूसरी शादी की थी। उनकी पहले ही तीन बेटियां थी, जिनके बच्चे
भी हो चुके थे। बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान इससे बेहद नाराज थीं। अपनी नाराजगी
उन्हाेंने पिता से भी जाहिर कर दी थी। पिता की दूसरी शादी होने के बाद, जब
वे काफी अकेली महसूस करने लगीं तो 1950 में नूर-उस-सबाह महल छोड़कर
पाकिस्तान चली गईं।
कई सालों तक खंडहर रहा महल
आबिदा के लिए यह महल उनकी दादी नवाब शाहजहां बेगम ने बनवाया था। आबिदा
की शादी कुरवाई के नवाब से हुई थी, लेकिन वे ससुराल में न रहकर इसी महल
में रहती थीं। 1950 में अपने बेटे शहरयार के साथ वे पाकिस्तान गईं तो महल
सूना हो गया। महल की देखभाल बंद हो गई। कई कीमती चीजें गायब हो गई और
धीरे-धीरे महल खंडहर में तब्दील हो गया।
नवाब खानदान ने बेच दिया इस महल को
1960 में जब नवाब हमीदुल्ला की मृत्यु हुई तो उनकी मंझली बेटी साजिदा
सुल्तान को विरासत संभालने का मौका मिला। साजिदा सुल्तान की शादी पटौदी
रियासत में हुई थी और वे नवाब मंसूर अली खां पटौदी की मां थीं। साजिदा
सुल्तान के विरासत संभालने के बाद यह खंडहर महल भोपाल के ही एक व्यापारी
सिकंदर हाफिज को बेच दिया गया। उन्होंने इसे शाही होटल बनाया, जहां अब अमिताभ बच्चन, आमिर खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स आकर ठहरते हैं।
हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग
इस होटल में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। प्रकाश झा की राजनीति, आरक्षण जैसी मल्टी स्टार फिल्म के साथ कई लो बजट की फिल्में भी यहां शूट हो चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment