Tuesday, 7 April 2015

ये 6 गलतियां दुल्हनों पर पड़ सकती हैं भारी

तैयारियां ज़रूरी हैं और खासकर अगर आप होने वाली दुल्हन हैं तो. Facials, clean-ups और एक नया skincare regime ना सिर्फ आपको अच्छा दिखने में मदद करते हैं बल्कि आपकी शादी पर आपकी छुपी हुई खूबसूरती बाहर लाने में मदद करते हैं. अरे भई उस दिन आपका शानदार दिखना बेहद ज़रूरी है र उसके बाद भी हर दिन. अपनी ज़िंदगी के इस सबसे खास मौके पर आपको बचना है कुछ आम गलतियों से. तो ध्यान रखें इस लिस्ट में कही बातों का.
  1. बिना trial के ना लें makeup artist सबसे अच्छे makeup artists भी गलतियां कर सकते हैं. इसलिए हमेशा अपना wedding look पहले ही try कर लें ये जानने के लिए कि आप कैसी लगेंगी. क्या ये सही रंग है? क्या ये सही से मिला हुआ है? क्या ये मेरे Sabyasachi लहेंगे के साथ अच्छा लगेगा? सब पहले से ही जान लीजिए.
  2. शादी से दो दिन पहले wax, thread या shave ना करें – इन सबमें से कुछ भी करवाना आपकी स्किन के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. ये सारी चीज़ें शादी से कुछ दिन पहले करवा लेने में ही समझदारी है. जिससे की आपकी त्वचा को आराम मिल सके और इससे हुई redness भी खत्म हो जाए.
  3. चेहरे का ध्यान रखना और बाकी शरीर को नज़रअंदाज़ करना – हम में से ज़्यादातर लोग अपने चेहरे पर और शादी पर कैसा दिखना है इस पर ज़्यादा ध्यान देते हैं और बाकी शरीर को नज़रअंदाज़ करते हैं. याद रखें की आपके शरी को सबसे ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है. त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए एक अच्छे तेल का इस्तेमाल करें, full body massage कराएं और वो सब करें जिसकी आपके शरीर को ज़रूरत है.
  4. शादी के दिन कुछ नया try ना करें - Violet lipstick, electric blue liner, ढेर सारा highlighter, बहुत सारी fake lashes – शादी के दिन कुछ भी नया या experimental try ना करें. ये बहुत बड़ा रिस्क है क्योंकि ये अच्छा भी लग सकता है और खराब भी.
  5. शादी से एक दिन पहले ना कराएं bikini wax ये एरिया काफी sensitive है और इसमें सूजन हो सकती है. Bikini wax से आपको irritation हो सकती है और ये आपके उन भागों में तकलीफ पैदा कर सकती है इसलिए शादी से तुरंत पहले ना करा कर कम से कम एक हफ्ते पहले कराएं.
  6. कभी भी नॉर्मल मेकप ना खरीदें – शादी के लिए long-lasting और waterproof मेकप खरीदें. क्योंकि आपको घंटों तक खड़े रहना पड़ सकता है और बहुत सारा पसीना भी हो सकता है तो आपको ज़रूरत होगी ऐसे मेकप की जो देर तक चले और गर्म lights के नीचे खराब ना हो.

No comments:

Post a Comment