Wednesday, 22 April 2015

18 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ कार्बन ने 4590 रु. में लॉन्च किया नया फोन

समार्टफोन कंपनियां हाईटेक फीचर्स के साथ नए-नए लो बजट स्माटफोन्स मार्केट में पेश कर रही हैं। ऐसे में कार्बन कंपनी ने भी अपने नए लो बजट स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार्बन Alfa A120 को 3000 mAh पावर बैटरी के साथ 4,599 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है।
कार्बन Alfa A120 की खास बात इसकी बैटरी है। कंपनी के अनुसार 3000 mAh पावर की Li-ion बैटरी 240 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ 18 घंटे का टॉकटाइम देती है।
कार्बन Alfa A120 के फीचर्स
इस फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें IPS टेक्नोलॉजी के साथ 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो (854*480 पिक्सल) रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। फोन में 512 MB रैम के साथ 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 4 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डुअल सिम वाला यह फोन ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment