10वीं बोर्ड एग्जाम कम्प्लीट कर लेने के बाद करीब-करीब हर स्टूडेंट,
प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन (11वीं कक्षा) स्ट्रीम चुनने को लेकर कन्फ्यूज
रहते हैं।
10वीं के बाद तीन मेन स्ट्रीम
10वीं के बाद भारत में तीन स्ट्रीम प्रचलित हैं। ये हैं कॉमर्स, साइंस
और आर्ट/ह्यूमेनिटीज। 10वीं के बाद की पढ़ाई एक तरह से हायर एजुकेशन की
दिशा में पहला पड़ाव है। जॉब मार्केट की जरूरत को देखते हुए अगर इसी स्टेज
पर किसी अनुकूल स्ट्रीम को स्टडी के लिए सिलेक्ट कर ली जाए तो जॉब पाने या
एक सक्सेस करियर बनाने की मंजिल काफी आसान हो जाती है। हम विस्तार से बता
रहे हैं कि इन स्ट्रीम्स के करियर ट्रेंड क्या हैं और 12वीं कंप्लीट करने
के बाद क्या-क्या किया जा सकता है।
1) कॉमर्स : इसके तहत ट्रेड और बिजनेस में पढ़ाई होती है। यह
फील्ड उनके लिए है जो फाइनांस और बैंकिंग की फील्ड में रूचि रखते हैं।
12वीं कॉमर्स से करने के बाद आप इसी स्ट्रीम में यूजी और पीजी की पढ़ाई कर
सकते हैं। इस स्ट्रीम से कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर
में क्लर्क ग्रेड से लेकर एग्जीक्यूटिव और ऑफिसर लेवल तक गोल्डन चांसेस
अवेलबल हैं। नौकरी जॉब इंडेक्स की मानें तो भारत में सबसे ज्यादा जॉब ग्रोथ
बैंकिंग और अकाउंट की फील्ड में है। मार्च 2015 में यह 43 परसेंट के करीब
माना गया है।
2) साइंस : साइंस एक ट्रेडिशनल स्ट्रीम है। साइंस 12वीं के बाद
मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ज्यादा मशहूर है। लेकिन साइंस
स्ट्रीम में पढ़ाई और करियर की रेंज बहुत वाइड हो गई है। अब यह मेडिकल या
इंजीनियरिंग तक सीमित नहीं है। कम्प्यूटर और माइक्रोटेक्नोलॉजी ने इसमें कई
नए-नए मौके पैदा किए हैं। इस फील्ड में भी 12वीं कम्प्लीट करने व
डिप्लोमा, यूजी और पीजी जैसे कोर्सेस से अच्छी नौकरियां पाई जा सकती हैं।
बताते चलें कि नौकरी जॉब इंडेक्स ने 2015 में नए जॉब देने के मामले में
दूसरे नंबर पर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड को माना है, जो साइंस का ही
एक हिस्सा है।
3) आर्ट और ह्यूमेनिटीज : इस स्ट्रीम की रेंज बहुत वाइड है।
इसमें हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, लैंग्वेज, मैथ,
एन्थ्रोपोलॉजी, जर्नलिज्म और ह्यूमन रिसोर्स जैसे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई होती
है। इस स्ट्रीम में 12वीं और हायर एजुकेशन कम्प्लीट करने के बाद बहुत सारे
करियर ऑप्शन हैं। गवर्नमेंट, प्राइवेट सेक्टर से लेकर फ्रीलांस लेवल पर भी
अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment