Thursday, 2 April 2015

फोन चार्जिंग के बारे में ये 6 बातें जानते हैं आप?

हम सभी के लिए फोन चार्ज होने के लिए लगाना रोज़मर्रा का काम बन गया है। हम सब इसे करते जरूर हैं, लेकिन फोन चार्जिंग के बारे में ये 6 बातें नहीं जानते होंगे आप। इनकी मदद से आप एमरजेंसी पावर के लिए ट्रिक्स और टाइम ऑप्टिमाइज करने के तरीके सीख सकते हैं।
मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं अपना फोन
किसी भी डिवाइस को चार्ज करने के लिए आपको थोड़ी-बहुत बिजली की जरूरत तो पड़ती ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप धूप से भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं? जी हां, सोलर एनर्जी से आप अपना फोन मुफ्त में चार्ज कर सकते हैं।
इन-बिल्ट सोलर चार्जर्स वाले बैकपैक भी मिलते हैं।
इसकी कमी यह है कि पूरी चार्जिंग के लिए सोलर सेल्स को सीधी धूप के नीचे रखना पड़ता है। अगर आपके लिए ऐसा करना संभव नहीं है तो आप हैंड-क्रैंक चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक सिंपल डायनमो का इस्तेमाल करता है और सीधे आपके फोन के माइक्रोयूएसबी पोर्ट से अटैच हो जाता है। यह चक्की चलाकर आटा पीसने जैसा है। आप जब तक उसका हैंडल क्रैंक करते रहेंगे, तब तक आपका फोन चार्ज होता रहेगा।
एक फोन से चार्ज हो सकता है दूसरा फोन
फोन्स दिन-पर-दिन जितने स्मार्ट होते जा रहे हैं, बैटरी टेक्नॉलजी अभी उनसे कहीं ज्यादा पीछे है। इसलिए, सबसे आसान तरीका है कि बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स खरीदें। लावा, माइक्रोमैक्स और जियोनी जैसे स्मार्टफोन मेकर्स चीजों को आइरिस, जूस और मैरथॉन सीरीज के साथ दूसरे लेवल तक ले गए हैं।
इन डिवाइसेज में ज्यादा बैकअप के लिए बड़ी बैटरीज़ हैं। लेकिन फालतू पावर को दूसरे फोन्स चार्ज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दूसरी डिवाइस चार्ज करने के लिए आपको यूएसबी होस्ट अडैप्टर और एक माइक्रो यूएसबी केबल की जरूरत पड़ेगी।
केबल्स के बारे में जानते हैं आप?
ऐपल के लाइटनिंग कनेक्टर में आप नकली या अनऑथराइज्ड केबल्स इस्तेमाल नहीं कर सकते। फोन या तो चार्ज ही नहीं होगा या फिर बहुत ही स्लो चार्ज होगा।
सभी थर्ड पार्टी केबल्स का ऐपल से लाइसेंस्ड होना जरूरी है वरना वे काम नहीं करेंगे। माइक्रोयूएसबी के साथ-साथ किसी केबल की क्वॉलिटी और उसकी मोटाई (गॉज) भी आपके फोन की चार्जिंग स्पीड पर असर करती है।
सस्ते केबल्स का गॉज काफी पतला होता है और करंट 0.5Amps या कम ही फ्लो होता है। चाहे आपका चार्जर 2Amps पावर ही क्यों ना दे रहा हो।
एक बार में चार्ज हो सकती हैं 6 डिवाइसेज
कई लोगों को 6 डिवाइसेज एकसाथ चार्ज करने की जरूरत पड़ सकती है: एक फोन, ई-रीडर, बैटरी पैक, टैबलेट, पोर्टेबल गेमिंग कंसोल और म्यूजिक प्लेयर। ऐसे में वॉल सॉकेट्स पूरी सप्लाई नहीं दे पाएंगे। आप एक 6 पोर्ट वाला यूएसबी चार्जर 700 रुपये से भी कम में ले सकते हैं और अपनी डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं। चार्जिंग स्टेशन ऐसे में सिर्फ 1 Amp पावर ही सप्लाई करता है। यानी डिवाइसेज को पूरी रात चार्ज पर लगाकर छोड़ना होगा। केबल्स भी अपनी ही इस्तेमाल करनी होंगी।
9 वोल्ट की बैटरी से कर सकते हैं फोन चार्ज
जब आपको फोन की जरूरत सबसे ज्यादा हो और बैटरी खत्म हो जाए, और ऊपर से चार्जर या पोर्टेबल बैटरी भी न दिखे तो कैसा लगेगा? आपको किसी दूसरे से मदद लेकर फोन करना पड़ेगा या अपनी लोकेशन बतानी पड़ेगी। लेकिन आप एक चीज़ और कर सकते हैं। आप किसी भी नजदीकी दुकान से 9 वोल्ट वाली बैटरी खरीदकर अपनी मुश्किल दूर कर सकते हैं। प्लान V एक सफलता से फंडेड किकस्टार्टर प्रॉजेक्ट है। यह चाबी से भी छोटा एमरजेंसी चार्जर है जो किसी भी 9 वोल्ट की बैटरी को पावर सोर्स के रूप में इस्तेमाल करता है। जून 2015 के बाद आप इसे 20 यूएस डॉलर में भारत मंगवा सकते हैं।
सीमित करंट देते हैं कार चार्जर्स
कई कार चार्जर्स आपके फोन्स चार्ज करने के लिए नाकाफी होते हैं। वे सिर्फ इसी लायक होते हैं कि इतनी चार्जिंग देते रहें कि नेविगेट करते वक्त आपका फोन बंद न हो। अगर आप अपना फोन अपनी कार के 12V सॉकेट से चार्ज करना चाहते हैं, तो 2AMP USB पोर्ट वाला चार्जर ढूंढें। इससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा और टैबलेट्स के लिए भी काम करेगा।

No comments:

Post a Comment