(भाई अशोक शर्मा के साथ कपिल)
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा 34 साल के हो गए है। कपिल शर्मा
का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उनकी मां प्यार से
उन्हें टोनी कहा करती हैं। उनके पिता जितेंद्र शर्मा पुलिस कॉन्सटेबल थे और
मां जानकी रानी हाउसवाइफ हैं। कपिल के दो भाई-बहन भी हैं। भाई का नाम अशोक
शर्मा, जबकि बहन का नाम पूजा शर्मा है। कपिल शर्मा तब मात्र 15 साल के थे
और दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, तब कैंसर के चलते उनके पिता का निधन हो
गया। हालांकि, कपिल हमेशा अपने दर्द को छुपाते रहे। उन्होंने किसी के
सामने अपनी परेशानियां उजागर नहीं होने दीं। उस वक्त वे अपनी हलकी-फुलकी
कॉमेडी से दूसरों के चेहरे पर मुस्कराहट लाया करते थे।
कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'
छोटे पर्दे के सबसे फेमस शोज में से एक है। शो को होस्ट कर रहे कपिल आज की
तारीख में वे सबसे महंगे टीवी होस्ट्स में शुमार हो चुके हैं। कपिल के लिए
एक छोटे से थिएटर आर्टिस्ट से इतने महंगे होस्ट बनने तक सफ़र आसान नहीं रहा
है। जब वे थिएटर करते थे, तब उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना
पड़ा है, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन के कारण आज वे सफलता के
शिखर पर हैं।
'यारों का यार है मेरा कपिल'
कुछ समय पहले कपिल के भाई अशोक शर्मा ने कहा, " यारों का यार है मेरा कपिल। मुझे उसपर गर्व है। लोग
हमें उसके कारण ही जानते हैं। मैं तो बस यही चाहता हूं कि वह जल्द ही शादी
कर ले और घर बसा ले।"
शुरुआती दौर में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को मात्र 21 एपिसोड्स के
लिए अप्रूव किया गया था, लेकिन दर्शकों की ओर से मिले पॉजिटिव रिसपॉन्स के
चलते इसने 100 एपिसोड्स पूरे किए और आज भी सक्सेसफुली चल रहा है। हालांकि,
कपिल की यह जर्नी बड़े ही संघर्ष और कठिनाइयों के साथ हुई थी, लेकिन कड़ी
मेहनत और काम के प्रति लगन ने आज उन्हें मिडिल क्लास फैमिली पर्सन से
कॉमेडी का किंग बना दिया।"
स्कूलिंग के बाद गए हिंदू कॉलेज :
स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद कपिल आगे की पढ़ाई करने के लिए अमृतसर के
ही हिंदू कॉलेज गए। वहां उन्होंने अपना टैलेंट अन्य स्टूडेंट्स को दिखाय।
वे खुले आकाश आसमान के नीचे परफ़ॉर्मेंस करते थे और कॉलेज स्टाफ इसे मिस कर
दिया करता था। अपने दर्द को छिपाते हुए कपिल दूसरों को हंसाते रहे और अपनी
पढ़ाई भी करते रहे।
कॉलेज के बाद ज्वाइन की पंजाब नाटशाला :
कॉलेज पूरी करने के बाद कपिल ने पंजाब नाटशाला ज्वाइन की, जहां वे
परफ़ॉर्मेंस दिया करते थे और यूथ को एक्टिंग की कला भी सिखाया करते थे। बता
दें कि एक्टिंग में कपिल ने पहले पंजाबी मूवीज में काम किया और अब वे
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
मां को विश्वास नहीं होता कि कपिल बन गए बड़े आदमी :
कपिल की मां जानकी रानी वर्तमान में अमृतसर के संजीत एवेन्यू में रहती
हैं। उन्हें यकीन नहीं होता कि कपिल आज बड़े आदमी बन चुके हैं। "मुझे अपने बेटे
टोनी पर गर्व है, लेकिन उसकी हेल्थ को लेकर मुझे चिंता होती है। औरों को
हंसाने के लिए वह कड़ी मेहनत करता है| उसे राजमा और सरसों का साग बहुत पसंद
है। वह दिन में एक बार ही खाना खाता है। इस दिवाली, जब वह अमृतसर आया था तो
उसने किसी को इस बारे में सूचित नहीं किया था। यह उसकी सरप्राइज यात्रा
थी। उसने अपना वजन 8 किलो कम कर लिया है और मुझे भी इस बात की सलाह दी है।
मुझे टोनी की हेल्थ की बहुत चिंता होती है।"
बीते दिनों की याद करते हुए जानकी रानी ने कहा, "सफल कॉमेडियन बनने से
पहले टोनी ने 15 साल तक थिएटर किया है। उनके पिता को भी एक्टिंग बहुत पसंद
थी। मुझे याद है, जब कैंसर के चलते कपिल के पिता का निधन हुआ था, तब कपिल
ने मुझे नहीं बताया था। भावनात्मक रूप से वह बहुत स्ट्रॉन्ग है।"
(ट्रॉफी के साथ कपिल)
शादी के लिए तैयार नहीं हैं कपिल
जब जानकी रानी से कपिल के वेडिंग प्लान के बारे में पूछा गया तो
उन्होंने कहा, "मैं खुद भी अपनी बहूरानी को देखना चाहती हूं, लेकिन कपिल
इसके लिए तैयार नहीं हैं। उसके पास शादी के लिए समय नहीं है। अब उसने
बॉलीवुड फ़िल्म साइन कर ली है। हो सकता है कि इस फिल्म के पूरा होते ही वह
शादी के लिए मान जाए। वह खुद अपना लाइफ पार्टनर चुनेगा।" कपिल अपनी भतीजी
कायना शर्मा को बहुत प्यार करते हैं। उन्हें बहुत अच्छा लगता है, जब उनकी
यह छोटी सी प्रिंसेस उन्हें प्यार से 'चाचू, बाबाजी का ठुल्लू' कहकर बुलाती
है।
No comments:
Post a Comment