Saturday, 4 April 2015

हिंदू छात्रों को पछाड़ मुस्लिम लड़की ने जीती भगवद गीता चैम्पियनशिप

12 साल की मरियम सिद्दीकी ने हिंदू धर्म ग्रंथ भगवद गीता पर आधारित ‘गीता चैंपियन्स लीग’ जीत ली है। इसे इस्कॉन इंटरनेशनल सोसाइटी ने आयोजित किया था। प्रतियोगिता में अधिकतर हिन्दू छात्र भी थे, लेकिन मरियम ने उन्हें पछाड़ कर प्रतियोगिता जीती।
अंग्रेजी में हुई इस प्रतियोगिता के लिए मरियम ने इस्कॉन के दिए गए अध्ययन सामग्री से तैयारी की थी। मरियम कॉस्मोपॉलिटन हाई स्कूल में पढ़ती है।
प्रतियोगिता में करीब 195 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 105 निजी स्कूल और 90 नगर निगम के स्कूल थे।छात्रों को एक महीने की तैयारी के लिए गीता का अंग्रेजी संस्करण दिया गया था और इसके बाद 100 प्रश्नों के साथ एक लिखित परीक्षा ली गई थी।
Note:- All Photos are use Only For Blog Contain.

No comments:

Post a Comment