मोबाइल या टैबलेट पर हिंदी टाइप करना काफी आसान है। इसके लिए एक खास मोबाइल ऐप EazyType Hindi Keyboard आपकी मदद कर सकता है। वॉट्सऐप, फेसबुक और अन्य वेब प्लेटफॉर्म्स पर इस ऐप की मदद से हिंदी टाइपिंग की जा सकती है।
ये ऐप गूगल इनपुट की तरह काम करता है जिसमें इंग्लिश में कोई शब्द लिखने के बाद स्पेस दबाते ही वो हिंदी में बदल जाता है। अगर आप अपने फोन में हिंदी टेक्स्ट पढ़ सकते हैं तो इस ऐप को भी डाउनलोड किया जा सकता है।
इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करते ही स्क्रीन पर सेटिंग्स और कैसे इस ऐप का इस्तेमाल करना है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या करना होगा-
* सबसे पहले यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर ईजीटाइप हिंदी को एक्टिवेट करना होगा। ये Language and input ऑप्शन से होगा।
* इसके बाद जिस भी सर्विस में हिंदी टाइपिंग करनी हो बस वहां जाकर इंग्लिश में टाइप करना शुरू कर दें। स्पेस प्रेस करते ही टेक्स्ट हिंदी में दिखने लगेगा।
इस ऐप का साइज 8.2MB का है। इसे गूगल प्ले से एक लाख से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं। अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए एंड्रॉइड 2.3.3 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी।
No comments:
Post a Comment