बॉलीवुड में सीरियस एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर अजय देवगन
का आज 46वां बर्थडे है। अजय का असली नाम विशाल देवगन है। उनका जन्म 2
अप्रैल, 1969 को दिल्ली में हुआ था। अजय ने ग्रैजुएशन मुंबई के मिठी भाई
कॉलेज से किया और इसके बाद वह फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ असिस्टेंट
डायरेक्टर के रूप में काम करने लगे।
खबर है कि अजय अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाएंगे। अजय फिलहाल गोवा
में फिल्म 'दृश्यम' की शूटिंग में व्यस्त थे। बता दें, अजय की 11 वर्षीय
बेटी न्यासा को कुकिंग का बेहद शौक है और हाल ही में न्यासा ने अपने
मम्मी-पापा की मैरिज एनिवर्सरी पर खुद अपने हाथों से केक तैयार किया था।
वैसे, अजय देवगन फिल्मों में भले ही बेहद शर्मीले नजर आते हैं लेकिन रियल लाइफ में वो काफी मजाकिया इंसान हैं।
करिश्मा को डेट कर चुके हैं अजय
अजय के प्यार की शुरुआत काजोल के साथ फिल्म 'गुंडाराज' की शूटिंग के
दौरान हुई थी। इससे पहले अजय देवगन करिश्मा कपूर को डेट किया करते थे।
>अजय देवगन की बतौर डारेक्टर पहली फिल्म 'यू मी और हम' है, जिसमें उनकी पत्नी काजोल भी साथ में है.
> अजय देवगन ने बतौर लीड एक्टर 1991 आई फिल्म 'फूल और कांटे' में काम किया। इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यु एक्टर से नवाज़ा गया ।
>साल 2000 में अजय देवगन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन' खोली। बतौर प्रोडूसर उनकी पहली फिल्म राजू चाचा थी।
>अजय देवगन के पिता स्टंट कोरियोग्राफर, जबकि माँ वीना देवगन और भाई अनिल देवगन प्रोडूसर है।
>अजय देवगन ने अपने फ़िल्मी करिअर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1985 में आई फिल्म 'प्यारी बहना' से की थी।
>फिल्म करण अर्जुन में सलमान के रोल के लिए पहली पसंद अजय देवगन थी।
> अजय देवगन ने बतौर लीड एक्टर 1991 आई फिल्म 'फूल और कांटे' में काम किया। इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यु एक्टर से नवाज़ा गया ।
>साल 2000 में अजय देवगन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन' खोली। बतौर प्रोडूसर उनकी पहली फिल्म राजू चाचा थी।
>अजय देवगन के पिता स्टंट कोरियोग्राफर, जबकि माँ वीना देवगन और भाई अनिल देवगन प्रोडूसर है।
>अजय देवगन ने अपने फ़िल्मी करिअर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1985 में आई फिल्म 'प्यारी बहना' से की थी।
>फिल्म करण अर्जुन में सलमान के रोल के लिए पहली पसंद अजय देवगन थी।
No comments:
Post a Comment