Saturday, 4 April 2015

11वीं के स्टूडेंट का आविष्कार, चुटकी बजाते ही चार्ज होता है मोबाइल

मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के सद्दूपुरा गांव के एक छात्र ने एक अनोखी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस बनाई है। नन्हे वैज्ञानिक ने सौर उर्जा से चलने वाली मल्टीपरपज डिवाइस का निर्माण कर सभी को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है। 1000 रुपए की लागत से तैयार हुए इस डिवाइस में पंखा, एलईडी टार्च और मोबाइल चार्जर तीनों के फीचर दिए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि एक चुटकी बजाते ही इसमें पंखा चलने लगता है, मोबाइल चार्ज होने लगता है और टार्च भी जल जाता है।
इंजीनियर बनने का है सपना, अब बनाएंगें दूसरा उपकरण
कैलाश हायरसेकेंडरी करने के बाद वह इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरिअर बनाना चाहता है। उनका कहना है कि वह इस डिवाइस को विज्ञान प्रदर्शनी में रखना चाहता है। अब वह एक और नई डिवाइस बनाने पर काम कर रहा है।
डिवाइस का नाम रखा केएमएम
हायरसेकंडरी स्कूल घूरा में कक्षा 11वीं के छात्र कैलाश पटेल ने बताया कि उसके गांव में अक्सर बिजली चली जाती थी। इस कारण उसने सौर ऊर्जा से चलने वाली ऐसी डिवाइस बनाने का निर्णय लिया। कैलाश ने धीरे धीरे बैटरी और अन्य उपकरण जोड़े और फिर इस डिवाइस का निर्माण किया। इसका नाम उसने केएफएम रखा है। इसमें लगी बैटरी सौर ऊर्जा और लाइट दोनों से चार्ज होती है। इसमें पंखा, मोबाइल चार्जर, एलईडी लाइट आदि हैं।

No comments:

Post a Comment