Tuesday 31 March 2015

Google को पछाड़ते हुए गुजराती स्टूडेंट्स ने बना दी ड्राइवरलेस CAR

देसी तकनीक से नए प्रयोग करने में भारतीय किसी से कम नहीं हैं। गूगल कंपनी ने ड्राइवरलेस कार बनाई है, जिसका अभी परीक्षण ही चल रहा है। इधर, अहमदाबाद में अमरीज कॉलेज के 15 छात्र और एक प्रोफेसर ने आई-10 को ड्राइवरलेस बनाकर सभी को चकित कर दिया है। इसे मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा दुनिया में कहीं भी चलाया जा सकता है।
कार को हथियारों से सुसज्जित किया गया है। देसी तकनीक के इस्तेमाल में तीन लाख का खर्च आया है। कार में डीआरडी टेक्नोलॉजी, 15 प्रकार के सेंसर, 6 नाइट विजन कैमरे भी लगे हैं। आगामी 9 अप्रैल को कॉलेज के टेक्नोलॉजी फेस्ट डेक्स्ट्रा-2015 में प्रस्तुत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment