Monday 30 March 2015

13 MP कैमरा, 64GB मेमोरी, बिना रजिस्ट्रेशन होगी श्याओमी Mi4 की Sale

श्याओमी का Mi4 का 64GB वेरियंट अब भारत में फ्लिपकार्ट पर बिना किसी रजिस्ट्रेशन के खरीदा जा सकेगा। सोमवार को दोपहर 2 बजे से इस फोन को बिना रजिस्ट्रेशन के बेचा जाएगा। बता दें कि कंपनी ने फरवरी महीने में इसी फोन के 16GB मॉडल की फ्लैश सेल भी फ्लिपकार्ट पर की थी।
कंपनी ने भारत में यह फोन 1 करोड़ यूनिट का टारगेट रखा है। फ्लैश सेल के जरिए कंपनी इस टारगेट को पूरा करने की कोशिम कर रही है। अपने हैंडसेट को बेचने के लिए कंपनी ने मोबाइल स्टोर्स से भी टाई-अप कर लिया है। 
ये हैं श्याओमी Mi 4 64GB के फीचर्स:
ये स्मार्टफोन 5 इंच फुल HD IPS LCD डिस्प्ले (1080 x 1920 पिक्सल) क्वालिटी देता है। वहीं, 441 पिक्सल पर इंच डेन्सिटी भी देता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 सीरीज का 2.5 GHz प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, 3GB रैम है। फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है। फोन में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जो फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 3,080mAh बैटरी है। यह 3G नेटवर्क पर 280 घंटे स्टैंडबाई टाइम देता है। इस फोन का डायमेंशन 139.2 x 68.5 x 8.9 mm है। मोबाइल स्टोर पर इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपए है।
मोबाइल स्टोर से भी किया टाई-अप
श्याओमी के स्मार्टफोन श्याओमी रेडमी नोट 4G और श्याओमी Mi4 को ऑनलाइन के अलावा शॉप्स से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने मोबाइल स्टोर से टाई-अप किया है। ये दोनों डिवाइस 28 मार्च से यूजर्स के लिए द मोबाइल स्टोर पर उपलब्ध हैं। पहले ये दोनों सेट दिल्ली के स्टोर में उपलब्ध रहेंगे, इसके बाद दूसरे शहरों के स्टोर पर सेल किए जाएंगे। कंपनी ने इसे सेल करने के लिए 300 स्टोर को चुना है, जिनमें दिल्ली और NCR के 22 स्टोर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment