Monday 6 April 2015

2000 से कम कीमत के ये मोबाइल बन सकते हैं अच्छे गिफ्ट

मार्केट में कई ऐसे कम कीमत वाले मोबाइल फोन उपलब्ध हैं जिन्हें आप गिफ्ट कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 2 हजार रुपए से कम कीमत वाले मोबाइल फोन और उनके फीचर्स के बारे में जो गिफ्ट के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, इन मोबाइल फोन की कीमत रिटेल शॉप्स पर अलग-अलग हो सकती हैं।
कीमत- 1,990 रुपए
2000 से कम कीमत में अच्छा और टिकाऊ हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट को कंसिडर किया जा सकता है। शॉपिंग वेबसाइट 91mobiles.com इसे 1,990 में बेच रहा है। अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स जानने के लिए अन्य वेबसाइट्स भी देखे जा सकते हैं। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
0.3 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 8GB मेमोरी कार्ड दिया गया है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें आप FM रेडियो भी सुन सकते हैं। 1100 mAh पावर बैटरी दी गई है। यह फोन अच्छी बैटरी बैकअप के लिए खरीदा जा सकता है।
K-Touch M30
कीमत- 1,634 रुपए
अगर आप सस्ता और टिकाऊ मोबाइल फोन किसी को गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो बेशक K-Touch M30 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फोन स्नैपडील पर आपको 1634 रुपए में मिल जाएगा।
3 इंच डिस्प्ले के साथ दिखने में स्टाइलिश इस फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
8GB इंटरनल मेमोरी के साथ फोन में रियर कैमरा भी दिया गया है। इस कम दाम वाले फोन में 1200 mAh पावर की बैटरी दी गई है।
Spice M-6112
कीमत- 1,999
कम कीमत वाले मोबाइल फोन खरीदने के लिए स्पाइस एक अच्छा ब्रांड हो सकता है। स्पाइस के M-6112 में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 1.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। स्पाइस के इस हैंडसेट में 1000 mAh पावर की बैटरी दी गई है।
इसमें FM रेडियो के साथ डुअल सिम की सुविधा दी गई है। 4 इंच का डिस्प्ले और 16GB एक्सपैंडेबल मेमोरी कार्ड इस हैंडसेट को स्पेशल बनाता है। ऐसे में, इतने कम कीमत में यह फोन अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है।
नोकिया 130 डुअल सिम
कीमत- 1,342 रुपए
नोकिया के मोबाइल फोन ने सस्ते, इस्तेमाल करने में आसान और टिकाऊ होने के कारण मार्केट में अपनी जगह बनाई है। आप अगर किसी को सस्ता अच्छा और टिकाऊ हैंडसेट तोहफे में देना चाहते हैं तो नोकिया का 130 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
यह फोन वजन में भी काफी हल्का है। इसका वेट 68.6 ग्राम है। रेड कलर की बॉडी फोन को स्मार्ट लुक देती है। इसमें 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया गया है। 1020 mAh पावर की बैटरी 13 घंटे का टॉकटाइम देती है। इस फोन पर और डिस्काउंट पाने के लिए आप अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट्स पर ऑफर्स चेक कर सकते हैं।
सैमसंग गुरु म्यूजिक 2
कीमत - 1,550 से 1,800 रुपए
अगर आप सस्ता लेकिन अच्छे ब्रांड का फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो सैमसंग गुरु आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह फोन सिंगल कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 800 mAh पावर बैटरी है। इस फोन में FM रेडियो भी है। साथ ही, गानों को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है। म्यूजिक को डाइरेक्ट स्टार्ट या स्टॉप करने के लिए अलग से एक बटन दिया गया है।
माइक्रोमैक्स Q25
कीमत- 1,430 रुपए
माइक्रोमैक्स के Q25 मॉडल में 2.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में आप दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल में आपको FM रेडियो भी मिलेगा। मेमोरी की बात करें तो माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 8GB तक का मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग मेट्रो 312
कीमत- 1,899 रुपए
सैमसंग के इस हैंडसेट में 2 (128 x 160 रेजोल्यूशन) इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में डुअल सिम (GSM+GSM) इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो यह फोन 208 MHz सिगंल कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन 1000 mAh पावर बैटरी के साथ 12 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम देता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और यूएसबी दिया गया है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Zen P38
कीमत- 1,440 रुपए
अगर आप कम कीमत में अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो Zen P38 के बारे में सोच सकते हैं। इसमें 1200 mAh पावर की बैटरी दी गई है। इसमें इंटरनल मेमोरी नहीं है, लेकिन आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक मेमोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
P38 हैंडसेट में 2.8 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी है। ब्लैक कलर का यह हैंडसेट लुक्स के मामले में भी अच्छा है।
कार्बन K61 Grey
कीमत- 1,540 रुपए
कार्बन का K61 डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 2.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कार्बन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 110MB का इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कार्बन के इस फोन में 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1100 mAh पावर की बैटरी है। यह हैंडसेट FM रेडियो, वीडियो प्लेयर और म्यूजिक प्लेयर को सपोर्ट करता है। कम बजट में यह अच्छा गिफ्ट हो सकता है।
 
माइक्रोमैक्स X3020
कीमत- 1,650 रुपए
माइक्रोमैक्स कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। माइक्रोमैक्स के X3020 में 3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दो कैमरा है। फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा।
इसमें 45KB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। 1450 mAh पावर बैटरी के साथ यह फोन 250 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 5 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम देता है।

No comments:

Post a Comment