Thursday 26 March 2015

इटली के फोटोग्राफर ने दिखाई भारत के अघोरी साधुओं की ऐसी LIFE

(वाराणसी के अघोरी साधु)
 इटली के फोटोग्राफर क्रिस्टिआनो ओस्टिनेली ने वाराणसी के अघोरी साधुओं को अपने कैमरे में दिलचस्प रूप से कैद किया है। उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अघोरी साधुओं से भारत के लोग काफी डरते हैं। क्रिस्टिआनो ने कहा कि ये साधु इंसानों का मांस खाते हैं और दिव्य ज्ञान की प्राप्ति के लिए शमशान घाट में ही रहते हैं।
क्रिस्टिआनो ने यह भी कहा कि भारत में इनके बारे में काफी रहस्य बना हुआ है और लोग मानते हैं कि ये साधु भविष्य बता सकते हैं या फिर पानी पर भी चल सकते हैं। इटालियन फोटोग्राफर ने कहा कि साधु गांजा, शराब और साधना के बल पर भगवान शिव के करीब होने की कोशिश करते हैं। लोग मानते हैं कि इन साधुओं की जड़ें 17वीं सदी से जुड़ी हुई हैं। इनके एक पूर्वज बाबा किनाराम के 170 साल जीने की कथा भी मशहूर है।

1 comment: