Wednesday, 25 March 2015

Birth Anniversary : इन एक्ट्रेसस के साथ हिट रहे फारूख शेख




बॉलीवुड के सशक्त अभिनेताओं में से एक फारुख शेख का जन्म 25 मार्च,1948 को अंरोली में हुआ था। 'चश्मेबद्दूर' और 'साथ-साथ' जैसी फिल्मों में नजर आए फारुख शेख का देहांत दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ था। फारुख का निधन दुबई में 27 दिसंबर 2013 को हुआ था।
भारतीय अभिनेता, समाजसेवी और टेलीविजन होस्ट रहे फारुख शेख ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उनकी आखिरी 'यंगिस्तान' 2014 में रिलीज हुई थी।
फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभा चुके फारुख शेख की जोड़ी कई हीरोइन्स के साथ जमीं। एक नजर डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर जिनके साथ फारुख शेख की जोड़ी हिट रही।
फारुख शेख और दीप्ति नवल
दीप्ति नवल और फारुख शेख की जोड़ी 80 के दशक की सबसे हिट जोड़ी रही। दर्शक इन्हें फिल्मों में एक साथ देखना चाहते थे। इन दोनों ने एक साथ मिलकर कई फिल्में की इसमें चश्मे बद्दूर (1981), साथ-साथ (1982), किसी से न कहना (1983), कथा (1983), रंग-बिरंगी (1983) जैसी फिल्मों में काम किया। इस जोड़ी की आखिरी फिल्म 'लिसेन अमाया' 2013 में रिलीज हुई। 
फारुख शेख और रेखा
फारुख शेख और रेखा की जोड़ी भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई। दोनों उमराव जान (1981), फासले (1985), बीवी हो तो ऐसी (1988) और अब इंसाफ होगा (1995) जैसी फिल्मों में सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आए।
फारुख शेख और पूनम ढिल्लो
फारुख और पूनम ने 1979 में आई सुपरहिट फिल्म 'नूरी' में साथ काम किया था, यह फिल्म दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई। फिल्म का गाना 'आ जा रे ओ मेरे दिलबर..' सुपरहिट साबित हुआ। दोनों सितारों ने साल 1986 में आई फिल्म 'खेल मोहब्बत का' में भी काम किया।
फारुख शेख और शबाना आजमी
अंजुमन (1986), एक पल (1986) और लोरी (1985) जैसी फिल्मों में फारुख शेख और शबाना आजमी बड़े पर्दे पर साथ नजर आए।

No comments:

Post a Comment