Monday, 24 August 2015

वर्ल्ड के 10 लंबे रेलवे प्लैटफॉर्म्स में इंडिया के 6, विकीपीडिया ने जारी की लिस्ट

दुनिया की टॉप वेबसाइट्स में शुमार विकीपीडिया ने वर्ल्ड के टॉप-10 प्लैटफॉर्म्स की लिस्ट जारी की है। इसमें इंडिया के 6 शहरों के प्लैटफॉर्म्स को जगह मिली है। पहले नंबर पर जहां गोरखपुर का रेलवे स्टेशन है तो वहीं दूसरे नंबर पर केरल के कोलम स्टेशन को शामिल किया गया है। तीसरे नंबर पर भी इंडिया का ही कब्जा है। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्टेशन को विकीपीडिया ने तीसरे पायदान पर रखा है। पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़ का बिलासपुर स्टेशन है। वहीं, सातवें नंबर पर झांसी रेलवे प्लैटफॉर्म को चुना गया है और दसवें नंबर पर बिहार का सोनपुर रेलवे प्लैटफॉर्म है।
टॉप-10 लिस्ट में शुमार इंडिया के रेलवे प्लैटफॉर्म्स
रेलवे प्लैटफॉर्म लंबाई
गोरखपुर 4483 फीट ( 1366.33 मीटर)
कोलम 3873 फीट (1180.5 मीटर)
खड़गपुर 3518 फीट (1072.5 मीटर)
बिलासपुर 2631 फीट ( 802 मीटर)
झांसी 2526 फीट (770 मीटर)
सोनपुर 2421 फीट (738 मीटर)

यूएस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के भी प्लैटफॉर्म्स शामिल
विकीपीडिया द्वारा जारी की गई लिस्ट में इंडिया के इन 6 लंबे रेलवे प्लैटफॉर्म्स के अलावा चार प्लैटफॉर्म्स यूएस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के हैं। यूएस के शिकागो का स्ट्रेट स्ट्रीट सब-वे रेलवे प्लैटफॉर्म चौथे नंबर पर है। इसकी लंबाई 3501 फीट (1067 मीटर) है। वहीं छठे नंबर पर ब्रिटेन के सेरेटन का शटल टर्मिनल फोकस्टोन है। इसकी लंबाई 2595 फीट ( 791 मीटर) है। इसे यूरोप का सबसे लंबा स्टेशन घोषित किया जा चुका है। आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का ईस्ट पर्थ रेलवे स्टेशन है। ये 2526 फीट (770 मीटर) लंबा है। इसे ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा स्टेशन माना जाता है। वहीं नौवें नंबर पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का कैलगूर्ली रेलवे प्लैटफॉर्म है। ये 2493 फीट (760 मीटर) लंबा है।

No comments:

Post a Comment